पिछले कुछ समय में पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. रमीज राजा के इस्तीफे के बाद नजम सेठी को पीसीबी का अध्यक्ष बनाया गया है. इतना ही नहीं, सेठी के कार्यभार संभालने के बाद ही मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम की भी छुट्टी कर दी गई और उनकी जगह शाहिद अफरीदी को मुख्य सेलेक्शन पैनल का मुख्या बनाया गया. यहां तक कि हेड कोच सक़लैन मुश्ताक अपने पद से इस्तीफ़ा देने वाले हैं और इसके बाद मिकी आर्थर पाकिस्तान टीम के कोच की भूमिका निभाएंगे.
इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर फिर से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं. उन्होंने साल 2020 में यह कहते हुए संन्यास ले लिया था कि टीम मैनेजमेंट उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रहा है. अब बाएं हाथ के पेसर ने फिर से पाकिस्तान के लिए खेलने की बात कही है.
30 साल के मोहम्मद आमिर ने लाहौर में नेशनल हाई-परफॉर्मेंस सेंटर (NHPC) में संवाददाताओं से कहा, “अगर अल्लाह ने चाहा तो मैं फिर से पाकिस्तान के लिए खेलूंगा, लेकिन मैं पीएसएल में खेलना और अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं.”
उल्लेखनीय है कि आमिर का क्रिकेट करियर हमेशा विवादों से भरा रहा है. पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अपने देश के लिए 36 टेस्ट, 61 एकदिवसीय और 50 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने कुल मिलाकर 259 विकेट चटकाए हैं. आमिर का वनडे में 30 रन देकर 5 विकेट, जबकि टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 44 रन देकर 6 विकेट सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है.
वीडियो – हादसे के बाद पंत को लगा एक और बड़ा झटका
36