पाकिस्तान के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की जमकर तारीफ की है। साथ ही उन्होंने विराट की आलोचना करने वालों पर भी निशाना साधा है। आमिर ने कहा कि पता नहीं कोहली की आलोचना करने वाले ये लोग कौन हैं। हर दिन शतक जड़ना संभव नहीं है।
30 साल के मोहम्मद आमिर ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ खास बातचीत करते हुए कहा, “ये लोग कौन हैं, जो विराट कोहली की आलोचना कर रहे हैं। मुझे बिल्कुल समझ नहीं आता। आखिर में वो (विराट) इंसान ही हैं। ऐसा नहीं है कि उनके पास रिमोट है, जिसका आप बटन दबाएंगे और वो हर दिन शतक लगाएंगे।”
उन्होंने आगे कहा, “हर खिलाड़ी के करियर में उतार-चढ़ाव आता है। मुझे पता है, क्योंकि कई बार ऐसा होता है, जब मुझे लगता है कि मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं, लेकिन मैं कोई विकेट नहीं ले पाता हूं। कई बार मैं खराब गेंदबाजी करता हूं, लेकिन फुल टॉस या लेग साइड की गेंद पर भी विकेट मिल जाती है। आपको लक की भी जरूरत होती है। आप कोहली की मेहनत पर सवाल नहीं उठा सकते हैं। उन्हें चुनौतियां पसंद हैं। उनकी, जब भी आलोचना हुई है, उन्होंने वापसी करके सबको गलत साबित किया है।”
आपको बता दें कि किंग कोहली ने रविवार को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के चौथे मैच के दौरान अपने टेस्ट करियर का 28वां और इंटरनेशनल क्रिकेट का 75वां शतक जमाया। उन्होंने 364 गेंदों पर 186 रन की पारी खेली। इस दौरान विराट ने 15 चौके भी जड़े।
ऐसी आलिशान ज़िन्दगी जीते हैं IPL स्टार्स – VIDEO
46.