विराट कोहली
'बेन स्टोक्स को लगता था कि विराट कोहली उनके बहुत बड़े फैन हैं' पूर्व भारतीय दिग्गज ने किया खुलासा

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर अपने आक्रामक रुख के लिए जाने जाते हैं। वे मैच के दौरान मुश्किल से मुश्किल परिस्थियों में भी अपनी विपक्षियों को अपने अग्ग्रेसिव अंदाज से बैकफुट पर रखते हैं। इसी दौरान विराट एक शब्द का लगातार इस्तेमाल करते हैं, जो उनके लिप्स के एक्शन से बेन स्टोक्स (Ben Stokes) जैसा लगता है।

अब पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि बेन स्टोक्स को लगता था कि विराट उनके बहुत बड़े हैं, इसलिए वो विपक्षियों के विकेट गिरने पर या शतक जड़ने के बाद उनका नाम लेते हैं।

न्यूज़ 18 के मुताबिक, 42 साल के हरभजन सिंह ने एक शो के दौरान कहा, “विराट शब्‍दों का उच्‍चारण बहुत खतरनाक तरीके से करते हैं। कोहली की इस आदत से इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को लगता कि वह उनके फैन हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि कोई भी विकेट गिरे, विपक्ष में चाहे दक्षिण अफ्रीका हो या वेस्टइंडीज, कोहली उनका ही नाम लेते रहते हैं।”

गौरतलब है कि विराट कोहली इस समय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 खेल रहे हैं। रविवार को उन्होंने सीरीज के चौथे और अंतिम मुकाबले के चौथे दिन अपने करियर का 75वां इंटरनेशनल शतक जमाया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 364 गेंदों पर 15 चौकों की मदद से 186 रन बनाए।

रोहित ने विराट के दोहरे शतक पर लगाई रोक – VIDEO

YouTube video
विराट कोहली की उम्र कितनी है?

35 वर्ष

Leave a comment