बुधवार को इंग्लैंड (England) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का अंतिम मैच खेला गया, जिसे इंग्लिश टीम ने 59 रन से अपने नाम किया। मेहमान टीम ने भले ही यह मैच जीत लिया, लेकिन इस सीरीज में उन्हें 2-1 से हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, इस मुकाबले के दौरान इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली (Moeen Ali) ने एक हैरतअंगेज शॉट इजात किया, जिससे देखकर दर्शक हक्के-बक्के रह गए।
35 साल के मोईन अली ने इंग्लैंड की पारी के 44वें ओवर की चौथी गेंद पर एक हाथ से अजीबोगरीब शॉट खेला। तबरेज शम्सी की गेंद पर उन्होंने रिवर्स स्वीप करने की कोशिश की, लेकिन बल्ले से अपना निचला हाथ हटा लिया और गेंद को सिर्फ एक हाथ से हिट करने का प्रयास किया। हालांकि, मोईन गेंद को हिट नहीं कर सके।
यह शॉट देख कमेंट्री कर रहे क्रिकेट पंडित भी हैरान रह गए और उनका कहना था कि वे पहली बार इस तरह का शॉट देख रहे हैं। मोईन अली ने इस मुकाबले में तूफानी बैटिंग की। उन्होंने 178 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 23 गेंदों पर 43 रन बनाए और इस दौरान 4 छक्के और 2 चौके जड़े।