बुधवार को न्यूज़ीलैंड (New Zealand) के खिलाफ खेले गए तीन मुकाबलों की टी20 आई सीरीज के अंतिम मैच को भारत (India) ने 168 रन से अपने नाम किया। मेजबान टीम के जीत के हीरो युवा सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) रहे, जिन्होंने 63 गेंदों पर पर नाबाद 126 रन की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली। हालांकि, इसके बावजूद भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच संजय बांगर (Sanjay Bangar) और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) को लगता है कि शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका नहीं दिया जाना चाहिए।
50 साल के संजय बांगर ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम पर बातचीत करते हुए कहा कि शुभमन गिल को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलने का मौका नहीं मिलेगा, क्योंकि खेल के सबसे बड़े फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल ने बतौर सलामी बल्लेबाज़ बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ऐसे में गिल को अभी टीम में जगह बनाने के लिए इंतज़ार करना पड़ेगा।
वहीं, इरफ़ान पठान का कहना है कि शुभमन बतौर सलामी बल्लेबाज़ टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा और केएल राहुल को रिप्लेस नहीं कर सकते। इरफ़ान ने कहा कि शुभमन गिल ने वनडे और टी20 आई फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की कर ली है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि आप टेस्ट क्रिकेट में रोहित और राहुल को बाहर कर देंगे।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए शुभमन गिल को भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है। मगर प्लेइंग कॉम्बिनेशन के हिसाब से उन्हें बाहर बैठना पड़ सकता है। गिल ने अबतक रेड बॉल क्रिकेट में 13 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 32 की औसत से 736 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक शतक निकला है।
कोहली ने की PM मोदी के गुरु की पूजा – VIDEO
23 वर्ष.