मिचेल जॉनसन
IND vs AUS: मिचेल जॉनसन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को बताई भारत को हराने की तरकीब

गुरुवार से नागपुर (Nagpur) में शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border Gavaskar Trophy 2023) से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन (Mitchell Johnson) ने पैट कमिंस के नेतृत्व वाली कंगारू टीम को जीत का मंत्र दिया है। जॉनसन ने ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने और अच्छा स्कोर हासिल कर भारतीय टीम (Team India) पर दबाव बनाने की सलाह दी है।

41 साल के मिचेल जॉनसन ने द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन समाचार पत्र के एक कॉलम में लिखा, ” अगर इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बैटिंग करने में कामयाब रहती है, जहां पर स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद है और एक अच्छा टोटल पहली पारी में बनाती है, तो फिर दबाव भारत पर आ जाएगा। ऑस्ट्रेलिया चार स्पिनरों को लेकर गई है और भारत के बल्लेबाज नाथन लियोन के एक्सपीरियंस और टेस्ट रिकॉर्ड को देखते हुए उनका सम्मान करेंगे।”

उन्होंने आगे कहा, “भारतीय बल्लेबाजों को बाकी ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स से उन्हें उतना डर नहीं लगेगा, क्योंकि भारतीय बल्लेबाज अपने पैरों का अच्छी तरह से प्रयोग करते हैं और स्पिन को बेहतरीन तरीके से खेलते हैं।  

वहीं, नागपुर की परिस्थितियों के बारे में बताते हुए जॉनसन ने लिखा, “ऑस्ट्रेलिया की टीम 2008 के बाद पहली बार नागपुर में खेलेगी। 2008 में जेसन क्रेजा ने उस मुकाबले में 12 विकेट लिए थे। शुरुआत में ये पिच काफी फ्लैट रहेगी और इस पर कोई घास नहीं दिखेगी। यहां पर गेंदबाजों को स्विंग भी नहीं मिलेगा और इसी वजह से तेज गेंदबाजों को यहां पर दिक्कतें आएंगी। नाथन लियोन को यहां पर गेंदबाजी में मजा आ सकता है।”

क्या ऑस्ट्रेलिया को घर में धो डालेंगे रोहित के धुरंधर ? – VIDEO

YouTube video
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का नाम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी कब पड़ा?

1996

Leave a comment