भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच 9 फरवरी से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) शुरू हो रही है। मगर श्रृंखला शुरू होने से पहले कंगारू टीम के पूर्व कप्तान इयान चैपल (Ian Chappell) ने भारतीय धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर बड़ा बयान दिया है। इयान का कहना है कि टीम इंडिया को ऋषभ की काफी कमी खलेगी, क्योंकि वो विपक्षी टीमों के कप्तानों की नींद उड़ाने की क्षमता रखते हैं।
79 साल के चैपल ने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम पर कहा, “भारतीय टीम निश्चित रूप से ऋषभ पंत को मिस करेगी। ऑस्ट्रेलिया के लिए भी अच्छी बात है, क्योंकि जिस तरह से उनकी (ऋषभ की) अप्रोच होती है वे हमेशा काउंटर अटैक करते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “पंत ऐसे खिलाड़ी हैं, जो रात में कप्तान को जगा सकते हैं। भारत को उनकी कमी खलेगी। एक कप्तान के तौर पर ये बहुत मुश्किल होता है, क्योंकि वह (ऋषभ) तेजी से काफी सारे रन बनाते हैं, जिससे पूरा गेम बदल जाता है। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिससे डरने की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया भी उससे इस वक़्त डरता, लेकिन वह उपलब्ध नहीं हैं।”
गौरतलब है कि ऋषभ पंत पिछले वर्ष भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वे दिल्ली से रुड़की स्थित अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। ऋषभ के दाएं घुटने के कुछ लिगामेंट फट गए थे, जिसकी एक सर्जरी हो चुकी और एक अभी होनी बाकी है। ऐसे में धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज के निकट भविष्य में खेल के मैदान पर लौटने की बेहद कम संभावना है।
क्या ऑस्ट्रेलिया को घर में धो डालेंगे रोहित के धुरंधर ? – VIDEO
25 वर्ष