मंगलवार को सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ तूफानी पारी खेलते हुए मुंबई इंडियंस (MI) को 6 विकेट से मैच जिताया। सूर्य ने महज 35 गेंदों में 83 रन बनाए। इस मैच जीताऊ पारी के लिए उन्हें कई सारे अवार्ड्स दिए गए। मगर इसी बीच उन्हें एक ऐसा अवॉर्ड भी दे दिया गया, जिसे वो बिल्कुल भी डिजर्व नहीं करते थे।
दरअसल, यह अवॉर्ड है ‘रुपे ऑन द गो 4s अवॉर्ड’, जोकि उस खिलाड़ी को दिया जाता है, जिसने मैच में सबसे ज्यादा चौके लगाए होते हैं और सूर्यकुमार यादव ने ऐसा नहीं किया था।
इस मुकाबले में सर्वाधिक चौके आरसीबी के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने जड़े थे। मैक्सवेल ने मैच में 8 चौके मारे, जबकि सूर्य के बल्ले से सिर्फ 7 ही चौके निकले।
ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि यहां पर चूक किससे हुई है? अवॉर्ड लिस्ट डिसाइड करने वालों से या अवॉर्ड देने वालों से? साथ ही यह भी देखना होगा कि क्या मैनेजमेंट अपना फैसला बदलकर ग्लेन मैक्सवेल को सम्मानित करती है या नहीं।
मैच की बात करें, तो आरसीबी ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल की जबरदस्त पारियों की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। जवाब में पहले ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और नेहाल वढेरा की आतिशी पारियों की मदद से मुंबई ने यह लक्ष्य 16.3 ओवर में ही हासिल कर लिया।