ऑस्ट्रेलिया (Australia) क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी विनी रमन (Rami Raman) ने बेटे को जन्म दिया है. मैक्सवेल की पत्नी विनी ने बच्चे की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इसमें उनका और मैक्सवेल का हाथ भी दिख रहा है. मैक्सवेल-विनी की पोस्ट पर फैंस खूब बधाइयां दे रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस और विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी उन्हें बधाई दी है.
यह भी पढ़ें – ICC ODI Batsmen Rankings: शुभमन, विराट और रोहित टॉप-10 में, बवुमा ने भी लगाई लंबी छलांग
वीडियो – मैदान पर विराट कोहली का लुंगी डांस हुआ वायरल
इसी बीच मैक्सवेल और विनी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने एक फोटो शेयर कर बताया कि वे माता-पिता बन गए हैं. विनी और मैक्सवेल ने बेटे का नाम भी रख दिया है. छोटे बच्चे का नाम ‘लोगन मेवरिक मैक्सवेल’ रखा गया है. अनुष्का शर्मा के साथ-साथ युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने भी बधाई देते हुए कमेंट किया है.
बता दें कि 18 मार्च 2022 को यह जोड़ा शादी के बंधन में बंध गया. ग्लेन और विनी की पहली मुलाकात 2013 में मेलबर्न स्टार इवेंट में हुई थी. कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 2020 में भारतीय अंदाज में शादी की.
दरअसल, विनी भारतीय मूल की ऑस्ट्रेलियाई नागरिक हैं. विनी ने अपनी मेडिकल शिक्षा ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में मेंटोन गर्ल्स सेकेंडरी कॉलेज से पूरी की. मैक्सवेल और विनी की शादी की पार्टी में आरसीबी के खिलाड़ियों ने खूब मस्ती की. विराट कोहली खुलकर डांस करते नजर आए थे.
यह भी पढ़ें – Are you out of your mind? Shoaib Akhtar slams Pakistan fans