इस साल ऑस्ट्रेलिया (Australia) में खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) में पाकिस्तान (Pakistan) टीम खराब शुरुआत के बावजूद फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही, लेकिन खिताबी मुकाबले में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी. टीम के कमबैक की तो तारीफ हुई. मगर चयन को लेकर काफी विवाद भी हुआ. फैंस इस बात को लेकर हैरान और नाराज़ थे कि दिग्गज ऑलराउंडर शोएब मलिक को मेजर टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया. इसके बाद मलिक ने सेलेक्टर्स पर निशाना साधते हुए कहा था कि पाकिस्तानी टीम में चयन हुनर के दम पर नहीं दोस्ती के दम पर होता है.
शोएब ने अब यू-टर्न लेते हुए कप्तान बाबर आज़म को अपना छोटा भाई बताया है और कहा है कि मैं टीम में नहीं आ पाया, तो कोई नाराजगी नहीं है.
40 साल के शोएब मलिक ने क्रिकेट पाकिस्तान पर कहा, “मुझे नहीं पता था कि अंदर की खबर क्या है, लेकिन बाबर ने मुझे एशिया कप में बताया कि टी20 वर्ल्ड कप में यही टीम जाएगी. उसकी तरफ से बातचीत होती रही वो मुझसे अच्छे संपर्क में है. मैं उसको अपना छोटा भाई मानता हूं. मैं हमेशा उसके साथ हूं और रहूंगा. मैं हमेशा उसकी हर तरीके से मदद के लिए तैयार हूं.”
दाएं हाथ के बैटर ने आगे कहा, “मैं ऐसा नहीं हूं कि अगर मैं किसी वजह से टीम में नहीं आया, तो मैं नाराज हो जाउं. मैं ऐसा बिल्कुल नहीं हूं. मैं करूंगा भी नहीं ऐसा. मेरी दुआ है बाबर के साथ है. मैं चाहता हूं वो आगे बढ़े और पाकिस्तान टीम को भी आगे ले जाए, अपनी परफॉर्मेंस को टेबल में सबसे ऊपर रखे.”
रोहित के टूटे हुए अंगूठे से बीवी का दिल हुआ चोटिल – वीडियो
यह भी पढ़ें – BAN vs IND: रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों की फिटनेस और वर्कलोड को लेकर दिया बड़ा बयान
Q. शोएब मलिक कितने साल के हैं?
A. 40