IPL 2023
'डॉक्टर्स मेरा हाथ काटने वाले थे', मोहसिन खान ने किया बड़ा खुलासा

बुधवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ आखिरी ओवर में 5 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। लखनऊ की इस अहम जीत के हीरो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान (Mohsin Khan) रहे, जिन्होंने टिम डेविड और कैमरून ग्रीन जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों के सामने अंतिम ओवर 11 रन डिफेंड किए।

हालांकि, 24 साल के मोहसिन खान के लिए पिछला कुछ समय अच्छा नहीं गुजरा। उन्हें लगातार कई सारी चोटों से जूझना पड़ा। अब मोहसिन ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि अगर उन्होंने अपने हाथ के इलाज में एक महीने की देरी की होती, तो डॉक्टर्स को उनका हाथ काटना पड़ता।

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मोहसिन ने बताया, “मेरे मेरे बाएं हाथ की धमनियां और नसें अवरुद्ध हो गईं थी। डॉक्टर ने मुझे बताया कि अगर मैंने सर्जरी में थोड़ी और देर की होती, तो उन्हें मेरा पूरा हाथ काटना पड़ सकता था।”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे राज्य क्रिकेट संघ, एलएसजी, संजीव गोयनका और गौतम गंभीर से काफी समर्थन मिला। मगर इसके बावजूद एक बार मैंने लगभग क्रिकेट छोड़ ही दिया था, क्योंकि मुझे मेरा हाथ महसूस तक नहीं हो रहा था और मैं मुश्किल से इसे हिला पा रहा था।”

Punjab Kings vs Delhi Capitals Dream 11 Team – VIDEO

YouTube video