बुधवार को हमबंतोता के महिंदा राजपक्ष अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए लंका प्रीमियर लीग (LPL 2022) के चौथे मैच में कैंडी फाल्कन्स (Kandy Falcons) ने गॉल ग्लैडिएटर्स (Galle Gladiators) को 5 विकेट से पराजित कर दिया. इस मैच में एक घटना भी देखने को मिली, जहां श्रीलंकाई खिलाड़ी चमिका करुनारात्ने कैच पकड़ने के दौरान चार दांत गंवा बैठे.
दरअसल, गॉल ग्लैडिएटर्स की पारी के चौथे ओवर के दौरान कैंडी फाल्कन्स की तरफ से गेंदबाजी की ज़िम्मेदारी कार्लोस ब्रेथवेट के हाथों में थी. वहीं, बल्लेबाजी पर नुवांदु फर्नान्डो थे. उन्होंने ब्रेथवेट की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को कवर की दिशा में खेला, जिसके बाद चमिका करुनारात्ने ने भागते हुए शानदार कैच पकड़ा. हालांकि, इससे पहले गेंद उनके होंठ पर जा लगी और चार दांत टूट गए. वीडियो में उनके मुंह से काफी खून निकलता नज़र आ रहा है. खबर यह भी है कि उन्हें मैच के बाद उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया.
देखिए यह वीडियो –