रणजी ट्रॉफी 2022-23 (Ranji Trophy 2022 -23) का चौथा क्वार्टरफाइनल मध्य प्रदेश और आंध्रा के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में आंध्रा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रिकी भुई और किरदांत करन शिंदे के जबरदस्त शतकों की बदौलत 379 रन बनाए। मगर इन दोनों से ज्यादा आंध्रा के कप्तान हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) इस समय चर्चाओं में हैं, क्योंकि इस मैच में हनुमा ने जो किया उसे आने वाले कई सालों तक हर कोई याद रखेगा।
दरअसल, मंगलवार को मैच के पहले दिन मध्य प्रदेश के धाकड़ तेज गेंदबाज आवेश खान की गेंद ने हनुमा विहारी की दाएं हाथ की कलाई तोड़ दी थी, जिसके चलते उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। बाद में पता चला कि उनकी कलाई में फ्रैक्चर हो गया है और उनका इस मैच में भाग लेना लगभग नामुमकिन था, लेकिन खेल के दूसरे दिन, जब उनकी टीम को उनकी जरूरत पड़ी, तो वो 118वें ओवर में आखिरी बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाज़ी के लिए मैदान पर उतर गए।
हालांकि, इस बार 29 साल के हनुमा विहारी ने दाएं हाथ की जगह बाएं हाथ से बल्लेबाजी की और सिर्फ एक हाथ से मध्य प्रदेश के घातक तेज गेंदबाजों का सामना किया। हनुमा की यह बहादुरी देखकर दुनियाभर के खेल प्रेमी उन्हें सलाम कर रहे हैं। उनके बाएं हाथ से खेलने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कप्तान हनुमा विहारी और ललित मोहन ने आखिरी विकेट के लिए 26 रनों की अहम साझेदारी की, जिसकी बदौलत आंध्र की टीम पहली पारी में 379 रन बनाने में कामयाब रही। वहीं, खबर लिखे जाने तक एमपी की टीम ने बिना विकेट गंवाए 36 रन बना लिए हैं।
राहुल और अथिया का रोमांटिक वीडियो हुआ वायरल – VIDEO
16