sunil gavaskar
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर टीम इंडिया के प्रदर्शन से काफी नाखुश नजर आए.

सोमवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला गया मुकाबला काफी विवादित रहा। मैच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) और एलएसजी के खिलाड़ी नवीन उल हक़ (Naveen ul Haq) के बीच गहमा गहमी देखने को मिली। वहीं, मैच खत्म होने के बाद विराट और गौतम गंभीर के बीच तीखी जुबानी जंग होती देखी गई। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) इस घटना से काफी नाराज है और उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से इन खिलाड़ियों को और कड़ी सजा देने की मांग की है।

73 साल के सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए कहा, “मैंने इस लड़ाई के वीडियो देखे। मैंने इस मैच को लाइव नहीं देखा था। इस तरह की चीजें कभी अच्छी नहीं लगती हैं। 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना क्या होता है? 100 फीसदी मैच फीस होती कितनी है? अगर विराट को इस सीजन के 17 करोड़ रुपये मिलते हैं और वह सेमीफाइनल और फाइनल मिलाकर 16 मैच खेलते हैं, तो इसका मतलब करीब 1 करोड़ रुपये की बात है। यह बहुत कम है।”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे नहीं पता कि गंभीर की क्या स्थिति है, इन दोनों को यह तय करना चाहिए कि इस तरह की चीज आगे नहीं होगी। दोनों पर काफी कम जु्र्माना लगा है। मेरे हिसाब से सजा ऐसी होनी चाहिए कि आगे से ऐसा कुछ नहीं होगा। दोनों को एक दो मैचों से किनारा करने के लिए कहना चाहिए था। ऐसी चीज होनी चाहिए थे, जिससे खिलाड़ी और टीम दोनों को नुकसान नहीं पहुंचे।”

आपको बता दें बीसीसीआई ने विराट कोहली और गौतम गंभीर पर 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया है, जबकि नवीन उल हक़ को 50 फीसदी मैच फीस बतौर फाइन चुकानी होगा।

LSG vs CSK Dream 11 Team Prediction – VIDEO

YouTube video