Kane Williamson
दिग्गज खिलाड़ियों के बिना ही भारत दौरे पर आएगी कीवी टीम, स्टार खिलाड़ी करेगा कप्तानी  

न्यूजीलैंड (New Zealand) क्रिकेट टीम अगले साल जनवरी में तीन एकदिवसीय और इतने ही टी20 आई मुकाबलों की श्रृंखला खेलने भारत (India) दौरे पर आएगी। भारत से पहले कीवी टीम पाकिस्तान (Pakistan) जाएगी, जहां उन्हें दो टेस्ट और तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। न्यूजीलैंड के सीमित ओवर के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) और टेस्ट प्रारूप के कप्तान टिम साउदी (Tim Southee) पाकिस्तान दौरे पर तो जाएंगे, लेकिन भारत दौरे पर इन्हें विश्राम दिया गया है।

पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के बाद हेड कोच गैरी स्टीड भी न्यूजीलैंड लौट जाएंगे। उनके स्थान पर ल्यूक रोंकी भारत दौरे पर हेड कोच की भूमिका निभाएंगे। टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज में विलियमसन के स्थान पर टॉम लैथम टीम की कमान संभालते नजर आएंगे। वहीं, टी20 स्क्वाड का ऐलान होना अभी बाकी है।

न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी के स्थान पर भारत का दौरा जैकब डफी करेंगे, जबकि विलियमसन के स्थान पर मार्क चैपमैन की टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा अनकैप्ड खिलाड़ी हेनरी शिपले को भी घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन को देखते हुए भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है।  

भारत दौरे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की स्क्वाड इस प्रकार है –        

टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी।

 बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी 4 पाकिस्तानी खिलाड़ियों की हसरत – VIDEO

YouTube video
केन विलियमसन की उम्र कितनी है?

32 वर्ष

Leave a comment