ऋषभ पंत
'ऋषभ पंत को एक तमाचा जरूर मारूंगा' पूर्व भारतीय कप्तान का फूटा गुस्सा

महान भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को तमाचा मारना चाहते हैं। दरसअल, ऋषभ पिछले वर्ष दिसंबर में सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनकी इस लापरवाही के कारण कपिल उनसे नाराज हैं उन्हें एक चांटा मारकर सबक सिखाना चाहते हैं।

64 साल के कपिल देव ने एबीपी न्यूज़ के साथ बातचीत करते हुए कहा, “मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं। मैं चाहता हूं कि वह ठीक हो जाएं और जब वह ठीक हो जाएं, तो मैं जाकर उन्हें जोर से चांटा मारूं, क्योंकि ऋषभ को अपनी देखभाल करनी चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा, “देखो, आपकी चोट से पूरी टीम का कॉम्बिनेशन बिगड़ गया है। उनसे (ऋषभ से) प्यार है, इसलिए चाहता हूं कि वे जल्दी ठीक हो जाएं। फिर गुस्सा भी है कि ऐसी गलतियां आज के युवा लड़के क्यों करते हैं? उसके लिए एक थप्पड़ भी होना चाहिए।”

यह भी पढ़ें | Dinesh Karthik predicts the end of his career

आपको बता दें कि 30 जनवरी की सुबह ऋषभ पंत की कार दिल्ली-देहरादून हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी। इस हादसे में उन्हें कई गंभीर चोटें लगी। ऋषभ के दाहिने पैर के कुछ लिगामेंट भी फट गए। शुरू में उनका इलाज देहरादून में चला और फिर बाद में मुंबई शिफ्ट कर दिया गया। अब ऋषभ रिकवरी की राह पर हैं, लेकिन निकट भविष्य में उनके खेल के मैदान पर लौटने की संभावना बेहद कम है।

क्या पाकिस्तान की बौखलाहट से घबरा रहा है भारत ? – VIDEO

YouTube video
ऋषभ पंत की उम्र कितनी है?

25 वर्ष

Leave a comment