क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ नेपाल (CAN) ने भारतीय मूल के मोंटी देसाई (Monty Desai) को राष्ट्रीय टीम का हेड कोच नियुक्त किया है। इससे पहले इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मनोज प्रभाकर (Manoj Prabhakar) नेपाल के मुख्य कोच थे। उन्हें पिछले साल अगस्त में नेपाल टीम का कोच नियुक्त किया गया था। मगर जनवरी माह के अंत में मनोज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
सीएएन ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए लिखा, “भारत के एक बहुत ही अनुभवी उच्च-प्रदर्शन कोच मृग मोंटी देसाई को नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया गया है।”
वहीं, मोंटी ने पद मिलने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “यह मेरे लिए सम्मान और उत्साह की बात है कि मैंने नेपाल क्रिकेट संघ के मुख्य कोच का पद स्वीकार किया है। नेपाल के साथ मेरा संबंध 2012 में शुरू हुआ था और उस समय से विशेष परियोजनाओं पर उनके साथ सहयोग करने और कोचिंग करने का सौभाग्य मिला है।”
आपको बता दें कि मोंटी देसाई को कोचिंग में 12 साल से अधिक समय का अनुभव है। उन्होंने अफगानिस्तान, नेपाल, भारतीय क्षेत्रीय टीमों और आईपीएल टीमों में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात लायंस के साथ भी काम किया है। मोंटी देसाई ने हाल ही में यूएई और कनाडा के बल्लेबाजों के साथ भी कार्य किया था। इसके अलावा उन्होंने वेस्टइंडीज की टीम का भी मार्गदर्शन किया है।