दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज और महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में टीम इंडिया (India) ने आईसीसी (ICC Titles) का हर एक खिताब जीता है. उन्हें विश्व के सर्वकालिक दिग्गजों में गिना जाता है. दूसरी तरफ, यूं तो धोनी ने बी कॉम तक पढ़ाई की है, लेकिन उन्होंने क्रिकेट पर ज्यादा फोकस होने की वजह से कॉलेज जाकर नियमित पढ़ाई नहीं की थी. हाल ही में एमएस ने एक समारोह के दौरान अपनी शिक्षा का ज़िक्र करते हुए कहा कि वे कभी कॉलेज नहीं गए, लेकिन उनको लगता है कि उन्होंने अपने जीवन में अच्छा ही किया.
न्यूज़-18 के अनुसार, महेंद्र सिंह धोनी ने केरल के कासरगोड में एक समारोह के दौरान बात करते हुए कहा, “मैं कभी कॉलेज नहीं गया, लेकिन मुझे लगता है कि मैने जीवन में अच्छा ही किया.”
इसके अलावा पूर्व विकेटकीपर ने शिक्षक को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि वे हमेशा से अपने स्कूल के शिक्षकों के बड़े प्रशंसक रहे हैं.
यह भी पढ़ें – ‘सचिन और गावस्कर भी इतने ख़ास नहीं थे’, सूर्यकुमार की तारीफ में बोले पूर्व कोच
उन्होंने आगे कहा , “एक शिक्षक को अपने छात्रों को समझाने के लिये हर चीज सरल करनी होती है. हर छात्र का आई क्यू स्तर अलग होता है और आपको सभी को समझाना होता है. मुझे लगता है कि यह एक पेशा ही नहीं बल्कि कला है. इसमें आप छात्रों को अनुशासित करके उनके मजबूत और कमजोर पक्ष बताते हैं. मैं हमेशा से अपने स्कूल के शिक्षकों का बड़ा प्रशंसक रहा हूं.”
बता दें कि धोनी ने केरल में मशहूर प्रोफेसर अब्दुल गफ्फार की आत्मकथा ‘अनजान साक्षी’ के विमोचन के मौके पर यह बात कही.
वीडियो – 4 खिलाड़ियों की चोट ने IPL में बजाई खतरे की घंटी
3