जोगिंदर शर्मा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले भारत को विश्व कप जिताने वाले गेंदबाज ने किया सन्यांस का ऐलान

टीम इंडिया (Team India) को 2007 टी20 विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले धाकड़ तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा (Joginder Sharma) ने 39 साल की उम्र में क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। जोगिंदर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर प्रशंसकों को अपने सन्यांस की जानकारी दी।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकॉउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “मैं क्रिकेट से सन्यांस की घोषणा करता हूं। आप सभी का प्यार और समर्थन करने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।” साथ ही उन्होंने बीसीसीआई, हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन, चेन्नई सुपर किंग्स और हरियाणा सरकार का भी शुक्रिया अदा किया।

गौरतलब है कि जोगिंदर शर्मा इस समय हरियाणा पुलिस में डीएसपी के पद पर तैनात है। टी20 विश्व कप 2007 में जोगिंदर शर्मा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए हरियाणा की राज्य सरकार ने 21 लाख रुपये का नकद इनाम भी दिया था। इसके बाद क्रिकेटर ने हरियाणा पुलिस में शामिल होने का फैसला किया।

जोगिंदर ने भारत के लिए कुल चार टी20 आई और इतने ही वनडे मैच खेले। टी20 विश्व कप जीतने के कुछ साल बाद तक उन्होंने आईपीएल भी खेला और अब उन्होंने सन्यांस का फैसला ले लिया है।

एयरपोर्ट पर गिल ने सारा से जोड़ा दिल ? – VIDEO

YouTube video
जोगिंदर शर्मा ने आईपीएल में किस टीम से खेला था?

चेन्नई सुपर किंग्स।

Leave a comment