विराट कोहली
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली करेंगे कमाल! पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने की बड़ी भविष्यवाणी

भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच 9 फरवरी से चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी। इस अहम सीरीज के लिए दोनों टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं। पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इस श्रृंखला के दौरान अपना टेस्ट शतकों का सूखा खत्म करेंगे।

50 साल के संजय बांगर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “विराट कोहली इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जरूर अपने टेस्ट शतकों का सूखा खत्म करेंगे, वह इस टेस्ट सीरीज में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले हैं।” आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली ने 2019 के बाद से टेस्ट क्रिकेट में कोई शतक नहीं जमाया है। उनके बल्ले से 22 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट के दौरान शतकीय पारी निकली थी।

हालांकि, कोहली ने पिछले साल एशिया कप से पहले करीब दो महीने का ब्रेक लिया था और इसके बाद से वे टी20 आई और वनडे इंटरनेशनल में शतक जमा चुके हैं। हाल में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट के बल्ले से खूब रन निकले थे। मगर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज उनके लिए अधिक अच्छी नहीं रही।

आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह टेस्ट सीरीज भारत के लिए काफी अहम है। मेजबानों को डब्लूटीसी के फाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में चार में से तीन मुकाबले जीतने होंगे। ऐसे में संजय बांगर और अन्य प्रशंसकों को किंग कोहली से बड़ी पारियों की उम्मीद है। दाएं हाथ के बल्लेबाज का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट रिकॉर्ड काफी बेहतरीन है। उन्होंने 20 टेस्ट मैचों में 48.05 की औसत से 1682 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट ने सात शतक भी जमाए।

गिल से भी कम उम्र में T20I शतक जड़ने वाले 3 क्रिकेटर्स – VIDEO

विराट कोहली की उम्र कितनी है?

34 वर्ष

Leave a comment

Cancel reply