Jofra Archer Mumbai Indians
IPL 2023: ECB ने आर्चर को लेकर किया ऐसा काम, जिससे नाराज़ हो गया मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियन (MI) फ्रेंचाइजी को एक बड़ा झटका लगा है। उनके दिग्गज तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) आईपीएल 2023 के बाकि बचे हुए मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। आर्चर की जगह इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) अब मुंबई की तेज गेंदबाजी अटैक की अगुवाई करेंगे।

मुंबई इंडियन ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए बताया, “जोफ्रा आर्चर अपने रिहैबिलिटेशन पर ध्यान देने के लिए स्वदेश (इंग्लैंड) लौटेंगे, जहां ईसीबी उनकी रिकवरी और फिटनेस पर नजर रखेगी। उनकी जगह क्रिस जॉर्डन लेंगे।”

आपको बता दें कि नीली जर्सी वाली टीम को अभी लीग स्टेज में चार मुकाबले और खेलने हैं। आज यानि 9 मई को उनका सामना वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा, जबकि 12 मई को गुजरात टाइटंस, 16 मई को लखनऊ सुपर जाइंट्स और 21 मई को उनका मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगा।

इनमें से लखनऊ और मुंबई का मैच इकाना स्टेडियम में होगा, जबकि अन्य सभी मैच प्रसिद्ध वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे।

Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore Dream 11 Team – VIDEO

YouTube video