सोमवार शाम को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टक्कर हुई। इस रोमांचक मुकाबले में कोलकाता ने पंजाब को 5 विकेट से हरा दिया। मगर यह मैच जीतने के बाद केकेआर के कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ी कार्रवाई की है।
दरअसल, नितीश पर आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के तहत स्लॉट ओवर रेट का जुर्माना लगाया गया है। स्लो ओवर रेट से जुडी नीतीश राणा की यह पहली गलती थी, इसलिए उनपर 12 लाख रूपए का फाइन लगाया गया है। उन्होंने मैच रेफरी के सामने अपनी गलती मान ली है और इस मामले में आगे सुनवाई नहीं होगी।
आपको बता दें इस सीजन नितीश पर यह दूसरा जुर्माना लगा है। इससे पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान उन्हें गेंदबाज ऋतिक शौकीन के साथ लड़ाई करने के लिए मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना भरना पड़ा था।
वहीं, पंजाब के खिलाफ मैच की बात करें तो नितीश ने कप्तानी पारी खेलते हुए 38 गेंदों पर 51 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 1 छक्का निकला था।
Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore Dream 11 Team – VIDEO
शिखर धवन।