श्रीलंकाई (Sri Lanka) टीम के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) का मानना है कि पाकिस्तान (Pakistan) के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आज़म (Babar Azam) इंग्लैंड (England) के धाकड़ बैटर जो रूट (Joe Root) को शीर्ष टेस्ट बल्लेबाज के रूप में पीछे छोड़ सकते हैं. बता दें कि रूट जनवरी 2021 के बाद से सबसे लंबे प्रारूप में शानदार फॉर्म में हैं. लाल गेंद वाले क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन के कारण, जो रूट आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर वापस आ गए. 33 वर्षीय ने ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन को पीछे छोड़ते हुए 897 रैंकिंग अंकों के साथ नंबर एक स्थान हासिल किया.
45 साल के महेला जयवर्धने ने आईसीसी रिव्यू के ताजा एपिसोड में कहा, “मैं कहूंगा कि बाबर आजम के पास एक मौका है. वह तीनों प्रारूपों में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और यह उनकी रैंकिंग में दिखता है. वह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. वे सभी परिस्थितियों में खेलना जानते हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “यह क्रिकेट की मात्रा पर निर्भर करता है कि कौन कब और कितना खेल रहा है, लेकिन बाबर वह खिलाड़ी हो सकते हैं.”
जानकारी हो कि बाबर तीनों प्रारूपों में बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष तीन में एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो सफेद गेंद के प्रत्येक फॉर्मेट में शीर्ष स्थान पर काबिज हैं और वर्तमान में टेस्ट में नंबर 3 पर हैं. ऐसे में जयवर्धने ने उम्मीद जताई है कि बाबर टेस्ट रैंकिंग में भी शीर्ष स्थान हासिल कर सकते हैं.
गौरतलब है कि रूट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में अपने नंबर 1 स्थान को और मजबूत कर सकते हैं, जबकि बाबर को शीर्ष पर आने के लिए इस साल के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज तक इंतजार करना होगा.
यह भी पढ़ें – रूट ने तोड़ा कोहली और स्मिथ का रिकॉर्ड, सर्वाधिक शतकों के मामले में निकले सबसे आगे
Q. महेला जयवर्धने ने कितने अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं?
A. 652