एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) को लेकर भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच तनातनी चल रही है। एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी है। मगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में साफ कर दिया है कि टीम इंडिया एशिया कप के लिए पड़ोसी मुल्क नहीं जाएगी। अब हरी जर्सी वाली टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद (Javed Miandad) ने इस मामले में भारत के खिलाफ जहर उगला है।
पाकिस्तान के स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट फरीद खान ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जावेद मियांदाद के हवाले से यह लिखा, “अगर भारत पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने नहीं आता है, तो वह भाड़ में जा सकता है। पाकिस्तान को सर्वाइव करने के लिए भारत की जरूरत नहीं है।”
वहीं, पीसीबी चीफ नजम सेठी का कहना है कि पाकिस्तान एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान में ही करना चाहता है और अगर एशिया कप 2023 का वेन्यू कहीं और शिफ्ट हुआ तो, ऐसे में पाकिस्तान की टीम 2023 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 भारत में खेला जाएगा और इससे ठीक पहले एशिया कप 2023 आयोजित होगा। ऐसे में पीसीबी और बीसीसीआई की इस जंग का अंत कहां जाकर होता है, यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
शुभमन गिल को रोहित ने दिया बड़ा झटका ? – VIDEO
रोजर बिन्नी