ravindra jadeja
'विश्व क्रिकेट ने रवींद्र जडेजा, जैसा ऑलराउंडर कभी नहीं देखा है'

भारतीय (Indian) टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) राष्ट्रीय टीम में वापसी करने के लिए बेहद उत्साहित नज़र आ रहे हैं. बाएं हाथ के स्पिनर 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेली जाने वाली चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के शुरुआतों दो मैचों के लिए टीम का हिस्सा हैं.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा एक वीडियो साझा की गई है, जिसमें जडेजा बता रहे हैं कि वे टीम में वापसी करने के लिए कितने उत्साहित हैं.

यह भी पढ़ें – WIPL 2023: झूलन गोस्वामी को मुंबई इंडियंस में मिली बड़ी ज़िम्मेदारी, निभाएंगी दोहरी भूमिका

34 साल के जडेजा ने कहा, “पांच महीनों से अधिक समय बाद भारतीय जर्सी पहन कर अच्छा लग रहा है. बहुत उत्साहित हूं. मैं धन्य हूं कि मुझे फिर से मौका मिला. सफर बहुत उतार-चढ़ाव वाला था. पांच महीने क्रिकेट से बाहर रहना निराशाजनक होता है.”

उन्होंने आगे कहा, “एनसीए (NCA) में फिजियो और ट्रेनर्स ने मेरे घुटने पर बहुत काम किया है और मुझे बहुत टाइम दिया है. यहां तक कि संडे (NCA में छुट्टी होती है) को भी वो मेरे लिए आते थे. उन्होंने काम किया है.”

यह भी पढ़ें – Vinod Kambli assaults his wife

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एशिया कप 2022 से चोट की वजह से बाहर होने के बाद रवींद्र जडेजा ने मुंबई में बीसीसीआई सलाहकार और वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन डॉ दिनशॉ परदीवाला के मार्गदर्शन में अपने घुटने की सर्जरी करवाई थी. चोट की वजह से वे आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में भी नहीं खेल पाए थे. जद्दू को अभ्यास के दौरान चोट लगी थी.

रवींद्र जडेजा कितने साल की हैं?

34

YouTube video

सिराज और उमरान के तिलक पर मचा बवाल

Leave a comment