जसप्रीत बुमराह
GT vs MI: मुंबई इंडियंस को चीयर करने नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे जसप्रीत बुमराह

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की पीठ की सर्जरी न्यूजीलैंड में हो चुकी है। हालांकि, उनकी रिकवरी प्रोसेस और इंजरी की गंभीरता के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है। अब एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, इस बारे में केवल नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को पता है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह को न किसी खिलाड़ी और न ही चयनकर्ताओं से बातचीत करने की इजाजत है।

बीसीसीआई के सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत करते हुए कहा, “बीसीसीआई में ज्यादा लोगों को बुमराह की इंजरी के बारे में पता नहीं है। केवल वीवीएस लक्ष्मण और फिजियो को ही उनसे बात करने की इजाजत है। यहां तक कि सेलेक्शन कमेटी को भी बताया गया है कि उन्हें समय आने पर बुमराह की इंजरी के बारे में बताया जाएगा।”

आपको बता दें कि बुमराह चोट के कारण पिछले कई महीनों से क्रिकेट से दूर हैं। हाल ही में क्राइस्टचर्च में उनकी सर्जरी हुई है। मगर सर्जरी के बावजूद वो अगले छह महीनों तक मैदान में वापसी नहीं कर पाएंगे। अर्थात दाएं हाथ का तेज गेंदबाज आईपीएल के आगामी संस्करण से बाहर हो गया है। वहीं, एशिया कप 2023 में भी उनके खेलने पर स्थिति स्पष्ट नहीं है।

दरअसल, इसी साल अक्टूबर – नवंबर में भारत में आईसीसी वनडे विश्व कप खेला जाना है और इसी वजह से बुमराह को लेकर बीसीसीआई काफी सावधानी बरत रही है। 

IPL से बाहर होने के लिए KKR है तैयार – VIDEO

YouTube video
जसप्रीत बुमराह की उम्र कितनी है?

29 वर्ष.

Leave a comment