इंग्लैंड क्रिकेट टीम
ICC Rankings: 41 वर्षीय खिलाड़ी बना टेस्ट का नंबर एक गेंदबाज, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का वर्चस्व हुआ समाप्त

जिस उम्र में अन्य खिलाड़ी सन्यांस लेने पर विचार करते हैं, उस उम्र में इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) इतिहास रच रहे हैं। बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा जारी की गई ताजा रैंकिंग्स में एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के नंबर एक तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) को पीछे छोड़ यह मुकाम हासिल किया है।

40 साल के एंडरसन ने 16 फरवरी से माउंट माउंगानुई में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दो मुकाबले की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में सात विकेट झटके थे, जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने यह मुकाबला 267 रन से अपने नाम किया था। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के खाते में 866 रेटिंग पॉइंट्स हैं।

पैट कमिंस 2019 के बाद से लगभग चार वर्षों से आईसीसी की टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप पर रहे। मगर अब वे तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। उनके पास 858 रेटिंग अंक हैं। वहीं, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन दिखा रहे दिग्गज भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी तीसरे से दूसरे स्थान ऊपर आ गए हैं। अश्विन के 864 रेटिंग पॉइंट्स हैं।

वहीं, टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को दो पायदानों का फायदा हुआ है। वे 777 अंकों के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी एक स्थान ऊपर 25वें नंबर पर पहुंच गए हैं। अक्षर पटेल 18 स्पॉट ऊपर 79 से 61वें स्थान पर आ गए हैं।

KL राहुल ने मचवा दिया बवाल – VIDEO

YouTube video

Leave a comment