टीम ऑस्ट्रेलिया
IND vs AUS: डेविड वॉर्नर-जोश हेजलवुड के बाद एक और ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ी हुआ सीरीज से बाहर

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी एश्टन एगर (Ashton Agar) भारत के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के आगामी मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। वे सीरीज को बीच में ही छोड़कर वापस ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे। एश्टन एगर वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए स्वदेश लौट रहे हैं।

29 साल के एश्टन एगर को पहले दो टेस्ट मैचों में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने नाथन लियोन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुहनेमैन को अधिक तरजीह दी। वहीं, अब अपने बच्चे के जन्म के चलते वापस ऑस्ट्रेलिया लौटे स्पिनर मिचेल स्वेपसन भी तीसरे टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एश्टन की जगह किसी रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है।

आपको बता दें कि चोट के कारण दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और धाकड़ तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पहले ही भारत दौरे से बाहर हो चुके हैं। हालांकि, सीरीज की शुरुआत में चोटिल हुए ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन अब पूरी तरह से फिट हैं और तीसरे टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

चार मुकाबलों की श्रृंखला में भारत फिलहाल 2-0 से आगे है। सीरीज का तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत को अब आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शेष दो में से एक मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। वहीं, कंगारु टीम को भी डब्ल्यूटीसी के फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए एक मैच जीतना होगा। 

हरमनप्रीत और स्मृति ने बना दिया महा रिकॉर्ड – VIDEO

YouTube video
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का डिफेंडिंग चैंपियन कौन है?

भारत

 

Leave a comment