टीम इंडिया (Team India) के स्टार सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने वैलेंटाइंस डे के दिन अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट से सभी फैंस को हैरान कर दिया है। शॉ ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की थी और इसमें उन्होंने कुछ ऐसा लिखा था, जिसे देख कर लग रहा था कि उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड निधि तपाड़िया (Nidhi Tapadia) से शादी कर ली है।
23 साल के पृथ्वी ने अपने आधिकारिक इंस्टग्राम अकॉउंट की स्टोरी पर निधि तपाड़िया के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “हैप्पी वेलेंटाइन माई वाइफी!” हालांकि, कुछ देर बाद ही उन्होंने उस स्टोरी को डिलीट कर दिया।
मगर शॉ के पोस्ट डिलीट करने से पहले कुछ उत्साही प्रशंसकों ने इसका स्क्रीनशॉट ले लिया। अब यह पोस्ट पूरे इंटरनेट पर आग की तरह फैल रही है। पृथ्वी ने ऐसा जानबूझकर किया या किसी और वजह से इसकी पुष्टि तो नहीं की जा सकती, लेकिन उन्होंने वैलेंटाइंस डे के दिन दुनिया के सामने अपने इश्क़ का इजहार कर दिया है।
आपको बता दें कि निधि तापड़िया एक्ट्रेस और मॉडल हैं। उनके कई सॉन्ग्स अब तक आ चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने मशहूर क्राइम बेस्ड टीवी शो सीआईडी में भी काम किया है। 22 साल की निधि इंस्टग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ साझा करती रहती हैं।
जानिए कौन है पाक को पस्त करने वाली जेमिमा ? – VIDEO
1