भारत (India) के खिलाफ इस महीने खेली जाने वाली दो मुकाबलों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के लिए आयरलैंड (Ireland) क्रिकेट चयनकर्ताओं ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम में भारतीय मूल के स्पिनर सिमी सिंह को जगह नहीं मिल पाई है, जबकि स्टीफन डोहेनी और कोनर ओल्फर्ट को पहली बार शामिल किया गया है.
डोहेनी और ओल्फर्ट को क्रिकेट आयरलैंड द्वारा सालाना करार में रिटेन किया गया था और अब दोनों ही खिलाड़ी भारत के विरुद्ध चुनी गई 14 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं. इस टीम की कप्तानी की ज़िम्मेदारी एंड्रू बालबर्नी के हाथों में होगी.
भारत और आयरलैंड के बीच दो टी20 आई मैच क्रमशः 26 और 28 जून को डबलिन में खेले जाएंगे. वहीं, नीली जर्सी वाली टीम की घोषणा बुधवार देर रात कर दी गई है, जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया है. टीम का कप्तान स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को बनाया गया है, जबकि मुख्य कोच की भूमिका में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण नज़र आएंगे.
यह भी पढ़ें – IPL 2023: सौरव गांगुली ने बताया, अगले साल कैसे होगा आईपीएल का आयोजन?
भारत के खिलाफ टी20 आई सीरीज के लिए आयरलैंड की 14 सदस्यीय टीम इस प्रकार है-
एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जार्ज डाकरेल, स्टीफन डोहेनी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैककार्थी, कानर ओल्फर्ट, पाल स्टर्लिग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर और क्रेग यंग.