bhuvneshwar kumar
IRE vs IND: T20I में पहले ओवर में सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज बने भुवनेश्वर

टीम इंडिया (India) के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. वे मैच के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने श्रीलंका (Sri Lanka) के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) को पीछे छोड़ दिया है.

भुवनेश्वर कुमार के नाम अब 12 विकेट हो चुके हैं, जबकि मैथ्यूज ने 11 विकेट हासिल किए हैं. इस मामले में पहले नंबर पर इंग्लैंड के डेविड विली हैं, जिन्होंने पहले ओवर में अब तक 13 विकेट चटकाए हैं.

वहीं, 32 साल के दाएं हाथ के गेंदबाज ने आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में खेले जा रहे दो मुकाबलों की टी20 आई सीरीज के पहले मैच में एक विकेट हासिल कर यह उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली है.

यह भी पढ़ें – ‘वक़ार यूनुस ने मेरा करियर बर्बाद कर दिया’ पाकिस्तान के दिग्गज बैटर ने पूर्व कप्तान पर लगाया बड़ा आरोप

पहले ओवर में सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 खिलाड़ी इस प्रकार हैं-

डेविड विली: 13
भुवनेश्वर कुमार: 12
एंजेलो मैथ्यूज: 11
टिम साउथी: 9
डेल स्टेन: 9

Leave a comment