रविवार को डबलिन के द विलेज में खेले गए दो मुकाबलों की टी20 आई सीरीज के पहले मैच में भारत (India) ने आयरलैंड (Ireland) को 7 विकेट से पराजित कर दिया. बारिश से बाधित इस मैच को 12-12 ओवरों का कर दिया गया था. मेहमान टीम की तरफ से 109 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टार ऑलराउंडर दीपक हुड्डा ने 29 गेंदों में 47* रनों की नाबाद पारी खेली. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 16 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली और साथ ही भारत ने दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त भी बना ली.
वहीं, सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने 11 गेंदों में 26 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर भारत को तेज शुरुआत दिलाई. हालांकि, वह शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहे और क्रेग यंग ने उन्हें बोल्ड कर दिया. चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे सूर्यकुमार यादव गोल्डन डक पर आउट हुए, जहां यंग के बैक-टू-बैक दो विकेट ने आयरलैंड को कुछ उम्मीदें दीं.
हुड्डा और पांड्या ने भारत के लिए 64 रनों की ठोस साझेदारी के साथ लक्ष्य को आसान बना दिया. हार्दिक ने 12 गेंदों में 24 रन बना. दिनेश कार्तिक 5* रन बनाकर नाबाद रहे.
यह भी पढ़ें – IRE vs IND: T20I में पहले ओवर में सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज बने भुवनेश्वर
इससे पहले, लगातार बारिश ने खेल की शुरुआत में देरी की और हार्दिक ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया.