इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के क्वालीफायर 1 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) गुजरात टाइटंस (GT) को हराकर फाइनल में पहुंच गई है. मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर क्वालिफायर 2 में प्रवेश कर लिया है. एलिमिनेटर राउंड जीतने के बाद मुंबई इंडियंस अब क्वालीफायर-2 में गुजरात जाइंट्स से फाइनल में पहुंचने के लिए भिड़ेगी. विजेता टीम का फाइनल रविवार 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स से होगा.
इस सीजन की इनामी राशि की बात करें, तो जीतने वाली टीम पर करोड़ों की बरसात होगी. वहीं, हारने वाली टीम भी मालामाल हो जाएगी. पिछले सीजन की प्राइज मनी से इसकी तुलना करने पर बदलाव दिखेगा. आईपीएल 2022 में चैंपियन गुजरात टाइटंस को 20 करोड़ की इनामी राशि दी गई, जबकि उपविजेता राजस्थान को 13 करोड़ मिले. इसके अलावा पिछले साल तीसरे नंबर की आरसीबी को 7 करोड़ और चौथे नंबर की लखनऊ सुपर जायंट्स को 6.5 करोड़ रुपये दिए गए थे.
इस सीजन की बात करें, तो इस बार प्राइज मनी में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. विजेता और उपविजेता को क्रमश: 20 करोड़ और 13 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. तीसरे नंबर की टीम को इस बार भी सिर्फ 7 करोड़ रुपए मिलेंगे. वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक चौथे नंबर की टीम को इस बार भी सिर्फ 7 करोड़ रुपए ही दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें | बाबर आज़म ने बाइक से दिखाया स्टंट, गुस्साए फैंस ने लगाई फटकार
इनामी राशि के लिहाज से अगर आईपीएल की बात करें, तो यह दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग है. इस लीग की इनामी राशि टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप से भी ज्यादा है. फिर दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग है, जिसका पहला संस्करण हाल ही में खेला गया था. इस लीग में 15 करोड़ की इनामी राशि दी गई.
टी20 वर्ल्ड कप में 13.2 करोड़, कैरेबियन प्रीमियर लीग में 8.14 करोड़, बांग्लादेश प्रीमियर लीग में 6.92 करोड़. भारत में पहली बार खेली गई महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) ने 6 करोड़ की पुरस्कार राशि की पेशकश की.
यह भी पढ़ें | IPL 2023 is MS Dhoni’s story: Former India player
दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग की सूची
आईपीएल – 20 करोड़ की इनामी राशि
SA T20 लीग – 15 करोड़ की पुरस्कार राशि
कैरेबियन प्रीमियर लीग – 8.14 करोड़
बांग्लादेश प्रीमियर लीग- 6.92 करोड़
महिला प्रीमियर लीग – 6 करोड़
बिग बैश लीग- 3.66 करोड़
पाकिस्तान सुपर लीग – 3.40 करोड़ रुपये