इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब जीतने के बाद महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अब वो मुकाम हासिल कर लिया है, जहां तक अभी तक आईपीएल की एक भी फ्रैंचाइज़ी नहीं पहुंच पाई है. भारत के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली की आईपीएल टीमें भी अब माही की टीम से काफी पीछे रह गई हैं.
Also Read: | Tilak Varma’s T20I form could earn him a spot in ODI World Cup squad: Robin Uthappa
बता दें कि येलो आर्मी के चाहने वालों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. आलम ऐसा है कि ट्विटर पर इस टीम के अब 10 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं. इसके साथ ही आईपीएल इतिहास में CSK पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने 1 करोड़ फॉलोअर्स पूरे कर लिए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने खुद ये बड़ी उपलब्धि ट्विटर पर शेयर की है. इस मामले में दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस की टीम है, जिसके 8.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं, 6.8 मिलियन फॉलोअर्स के साथ रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर तीसरे नंबर पर मौजूद है. इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के ट्विटर पर 5.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
वीडियो – वसीम अकरम को इमरान खान का सपोर्ट करना पड़ा भारी
धोनी की टीम इंस्टाग्राम पर भी राज कर रही है. 12.9 मिलियन फॉलोअर्स के साथ इंस्ट्राग्राम पर भी इस टीम के सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जबकि CSK की चिर प्रतिद्वंद्वी टीम मुंबई इंडियंस के इंस्टाग्राम पर 12.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं, इंस्टाग्राम पर 257 मिलियन फॉलोअर्स वाले विराट कोहली की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की फैन फॉलोअर्स CSK और MI के आगे काफी कम है. इंस्टा पर RCB के कुल 10.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. यानी आईपीएल में राज करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स अब सोशल मीडिया पर राज कर रही है.
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्त्व में चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है. इस साल आईपीएल फाइनल में येल्लो आर्मी का सामना हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस से हुआ था. इस हाई वोल्टेज मुकाबले की आखिरी गेंद पर सर जडेजा ने चौका जड़कर अपनी टीम को आईपीएल का खिताब जिताया था। अब 2024 में खेले जाने वाले आईपीएल में भी CSK का जलला देखने को मिलेंगे, क्योंकि इस टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.
Also Read: | ‘टीम इंडिया हार जाए तो सोशल मीडिया पर सवाल उठाना बहुत आसान है’, वेस्टइंडीज में मिली हार के बाद बोले रविचंद्रन अश्विन