भारत और वेस्टइंडीज (India vs Westindies) के बीच हाल में ही समाप्त हुई टी-20 सीरीज में टीम इंडिया को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद फैंस का गुस्सा सोशल मीडिया फूटने लगा। हार कोई भारतीय टीम की आलोचना करने लगा, क्योंकि टीम इंडिया एक ऐसी टीम से सीरीज हारी, जो 2022 टी-20 वर्ल्ड कप और फिर वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर पाई। अब इस पर भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने प्रतिक्रिया दी है।
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अश्विन ने कहा, “भारतीय टीम की आलोचना करना आसान है, क्योंकि वे एक ऐसी टीम से हारे हैं, जो पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप और फिर इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई है, लेकिन इस टी-20 सीरीज से कई सकारात्मक चीजें भी निकली हैं। उन्होंने आगे कहा, वे टीम के समर्थन या फिर समर्थन नहीं करने पर बात नहीं कर रहे हैं, लेकिन विंडीज दौरे पर अगर युवा खिलाड़ी जाते हैं, तो चुनौतियां तो होंगी ही।”
दिग्गज ऑफ स्पिनर ने बताया जब आप अपने देश से बाहर खेलने के लिए जाते हैं और युवा हैं, तो मुश्किलें तो होंगी ही, वहां के स्थानीय खिलाड़ी अपनी परिस्थितियों के बारे में छोटी से छोटी बातें जानते हैं। कैरेबियाई दौरे पर कुछ सकारात्मक बातें भी हैं, जैसे युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव का टी-20 क्रिकेट में लगातार निरंतरता के साथ प्रदर्शन जारी है, इसके अलावा चौथे टी-20 मैच में जिस तरह से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने जीत दिलाई वो सरहनीय है।