चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए हाई वोल्टेज मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 रनों से हराकर आईपीएल सीजन 2023 की पहली जीत दर्ज कर ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओपनिंग जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए पावरप्ले के दौरान 6 ओवरों में 73 रन बोर्ड पर लगा दिए। उसके पश्चात चेन्नई का ताबड़तोड़ रन बनाने का सिलसिला जारी रहा, ओपनिंग बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने 31 गेंदों का सामना करते हुए 4 छक्के व तीन चौकों की मदद से 57 रन ठोक डाले। उनके साथ बल्लेबाजी करने आए डेविन कान्वे ने भी 29 गेंदों में पांच चौके 2 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 47 बनाये। चेन्नई की तरफ से तूफानी बल्लेबाजी का दौर जारी रहा। बाएं हाथ के बल्लेबाज शिवम दुबे ने 16 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्के वह एक चौके की मदद से 27 रन का योगदान दिया। वही इंग्लिश बल्लेबाज मोईन अली ने 13 गेंदों का सामना करते हुए 19 रन बनाए तो वही अंबाती रायडू 14 गेंदों का सामना करने के बाद 2 छक्के व दो चौकों की मदद से 27 रन बनाकर नाबाद लौटे।
यह भी पढ़ें – IPL 2023: CSK ने LSG को 12 रनों से दी शिकस्त, मौजूदा सीजन में दर्ज की अपनी पहली जीत
1436 दिनों के बाद चेपॉक पर दिखा माही का मैजिक
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जब बल्लेबाजी करने के लिए आए तो मैदान में चारों ओर सिर्फ धोनी-धोनी नाम की गूंज सुनाई देने लगी। महेंद्र सिंह धोनी ने अपने चिर परिचित अंदाज में मात्र 3 गेंदों में 2 छक्के की मदद से 12 रन की पारी खेली। उनके दो गगनचुंबी छक्कों ने चेन्नई के मैदान पर उनके फैंस के जहन में माही की मैजिकल पारियों की याद को फिर से ताजा कर दिया।
लखनऊ की फिसड्डी गेंदबाजी
लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान के एल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन परिणाम उनकी सोच के विपरीत निकला। चेन्नई के बल्लेबाजों ने लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। लखनऊ की तरफ से रवि बिश्नोई व मार्क वुड ने 3-3 विकेट लिए जबकि 1 विकेट आवेश खान के खाते में गया।
लखनऊ की अच्छी बल्लेबाजी भी मैच नहीं जीता पाई
218 रनों का पीछा करने उत्तरी लखनऊ सुपर जाइंट्स को शुरुआती झटका केएल राहुल के रूप में लगा। राहुल 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे जबकि उनके ओपनिंग पार्टनर काइल मायर्स ने 22 गेंदों में आठ चौकों वह दो छक्कों की मदद से 53 रन की पारी खेली। लखनऊ के मिडल ऑर्डर के लड़खड़ाने के कारण टीम को 12 रन से हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई की तरफ से गेंदबाजी करते हुए ऑल राउंडर मोईन अली ने 26 रन देकर 4 विकेट लिए। तो वही तुषार देशपांडे को 2 और मिचेल सैंटनर को एक विकेट मिला।
चेन्नई और लखनऊ के मैच के बाद क्रिकेट फैंस के ट्रेंडिंग मीम्स