csk ipl 2023
IPL 2023: LSG बनाम CSK मैच की टॉप-5 प्लेयर बैटल

सोमवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के छठे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 12 रनों से हराते हुए मौजूदा टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की.

लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 217 रनों का स्कोर खड़ा किया.

पीली जर्सी वाली टीम के लिए स्टार सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने शानदार अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 31 गेंदों और 57 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 छक्के और 3 चौके शामिल थे. उनके अलावा डिवॉन कॉनवे ने भी 29 गेंदों में 47 रन ठोंके. दोनों ने पहले विकेट के लिए 55 गेंदों पर 110 रन जोड़े. वहीं, अंबाती रायुडू (26*), शिवम दुबे (27), मोइन अली (19) और एमएस धोनी (12) ने भी महत्वपूर्ण पारियां खेलीं.

दूसरी तरफ, लखनऊ के लिए मार्कवुड और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट हासिल किए. उनके अलावा आवेश खान ने 1 विकेट चटकाया.

लखनऊ सुपर जायंट्स को यह मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 218 रनों की दरकार थी, लेकिन वे पूरे ओवर खेलते हुए 7 विकेट खोकर 205 रन बना पाए.

यह भी पढ़ें – चेपॉक में शानदार हैं माही के आंकड़े

लखनऊ की तरफ से सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स ने 22 गेंदों में 53 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के और 8 चौके शामिल थे. उन्होंने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन टीम के बाकी बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा पाए. मेयर्स के अलावा निकोलस पूरण (32), कप्तान केएल राहुल (20), आयुष बडोनी (23), मार्कस स्टोइनिस (21), के गोतम (17) और मार्क वुड (10) ने अहम पारियां खेली, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए.

वहीं, सीएसके की तरफ से मोइन अली ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए. उन्होंने 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. उनके अलावा तुषार देशपांडे को 2 और मिचेल सैंटनर को 1 विकेट मिला.

क्या रहा लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की हार का कारण?

चेन्नई सुपर किंग्स ने टी20 क्रिकेट के लिहाज से विशाल स्कोर खड़ा किया था. 20 ओवर में 218 रनों के लक्ष्य का पीछा करना किसी भी टीम के काफी बड़ी चुनौती होती है. खासकर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्हीं के घर में, क्योंकि चेपॉक स्टेडियम में धोनी की कप्तानी वाली टीम का रिकॉर्ड बेहद ज़बरदस्त रहा है. चेपॉक में सीएसके का जीत प्रतिशत 79.17 है. ऐसे में सीएसके को उन्हीं के घर में पराजित करना किसी भी टीम के लिए बेहद कठिन है. वैसे भी उन्होंने इस मैच में 217 रनों का स्कोर खड़ा किया था.

Also Read: | Harbhajan Singh makes a big statement on Mark Wood

वहीं, एलएसजी के अन्य बल्लेबाज अपने सलामी बैटर द्वारा तेज शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए. इतना ही नहीं, लखनऊ के गेंदबाजों ने सीएसके के बल्लेबाजों से खूब पिटाई खाई, जिसकी बदौलत मेजबान टीम विशाल स्कोर बनाने में कामयाब रही.

एमएस धोनी कितने साल के हैं?

41

YouTube video

मैदान में चहल के लिए भावुक हुई उनकी बीवी

Leave a comment