shreyas iyer kkr
IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स को मिला श्रेयस अय्यर का रिप्लेसमेंट, ठोंक चुका है कई शतक

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) चोटिल श्रेयस अय्यर (Shreya Iyer) की जगह बंगाल (Bengal) के बल्लेबाज सुदीप कुमार घरामी (Sudip Kumar Gharami) को जल्द ही अपनी टीम में शामिल कर सकता है. स्पोर्ट्स की खबर के मुताबिक़, केकेआर की निगाहें बंगाल के बैटर पर टिकी हुई हैं.

बता दें कि घरेलू सत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले घरामी को गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ होने वाले मैच से पहले केकेआर के प्रशिक्षण सत्र के दौरान ट्रायल के लिए बुलाया गया था, जहां उन्होंने लगभग 20 मिनट तक आंद्रे रसेल और केकेआर के नेट गेंदबाजों का सामना किया. ऑलराउंडर डेविड विसे ने भी बंगाल के उभरते खिलाड़ी के साथ अपना अनुभव साझा किया.

यह भी पढ़ें | ‘RCB जीतेगी आज का मैच’, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने किया दावा

आरसीबी के विरुद्ध मुकाबले के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 9 अप्रैल को गुजरात टाइटन्स (GT) से मैच खेलने के लिए अहमदाबाद के लिए उड़ान भरेगी. ऐसे में केकेआर के घरामी को फिर से बुलाने की संभावना है. स्पोर्ट्सकीड़ा की मानें, तो केकेआर इस महीने की 13 तारीख तक घरामी को अपनी टीम में शामिल कर सकता है.

यह भी पढ़ें | Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bangalore: 5 player battles to watch out for

आपको बता दें कि घरामी ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए इस साल के रणजी सीज़न को छठे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में समाप्त किया. उन्होंने 50.18 के औसत से 803 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और पांच अर्द्धशतक शामिल थे.

सुदीप कुमार घरामी कितने साल के हैं?

24

Leave a comment