srh vs rr
IPL 2023: RR ने SRH को दिया 204 रनों का लक्ष्य, जानिए कौन सी टीम जीत सकती है यह मैच?

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के चौथे मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें आमने-सामने हैं. एसआरएच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुक्सान पर 203 रनों का स्कोर खड़ा किया है.

गुलाबी जर्सी वाली टीम के लिए कप्तान संजू सैमसन (55), दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (54) और स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल (54) ने महत्वपूर्ण अर्धशतक जड़े. उनके अलावा शिमरोन हेटमायर (22*) ने भी अहम योगदान दिया.

वहीं, एसआरएच की तरफ से फज़लहक फारूकी और टी नटराजन को 2-2 विकेट हासिल हुए, जबकि उमरान मलिक को 1 विकेट मिला.

अब एसआरएच को यह मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 204 रनों की ज़रुरत है.

कौन जीत सकता है यह मैच?

टी20 क्रिकेट के लिहाज से राजस्थान रॉयल्स ने विशाल स्कोर खड़ा किया है, इसलिए इस मैच में संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम की जीत की संभावनाएं अधिक हैं. हालांकि, एसआरएच के पास भी कई बेहतरीन बल्लेबाज मौजूद हैं, जो अकेले दम पर किसी भी मैच का पासा पलट सकते हैं. उनमें मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स के नाम मुख्य हैं.

Leave a comment