कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आखिरी गेंद तक चले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 5 रन से हराकर बदला लिया. हैदराबाद ने केकेआर को उसके घरेलू मैदान पर हरा दिया. अब इस हार का फायदा केकेआर ने उठाया है.
केकेआर की 172 रन की चुनौती का पीछा करते हुए हैदराबाद 20 ओवर में 8 विकेट पर 166 रन ही बना सकी. कोलकाता के लिए आखिरी ओवर फेंकने वाले वरुण चक्रवर्ती ने 1 विकेट लिया और 9 रन बचाते हुए केवल 3 रन दिए. साथ ही शार्दुल ठाकुर ने भी 3 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए. हैदराबाद के लिए कप्तान एडेन मार्क्रम ने 41 रन बनाए.
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 172 रनों की चुनौती रखी. केकेआर के लिए रिंकू सिंह ने 46 रन और कप्तान नीतीश राणा ने 42 रन बनाए, लेकिन मेहमानों के अन्य बल्लेबाज ज्यादा नहीं चमक सके. हैदराबाद के लिए मार्को यान्सेन और टी नटराजन ने 2-2 विकेट लिए. भुवनेश्वर कुमार, कार्तिक त्यागी, एडेन मार्क्रम और मयंक मारकंडे ने 1-1 विकेट लिया.
कोलकाता की इस रोमांचक जीत के बाद फैन्स अपने-अपने अंदाज़ में प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं. आइये जानते हैं मैच की टॉप-10 मीम्स के बारे में –