दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आईपीएल 2023 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की.
दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आईपीएल 2023 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की.

सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 34वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को उसी के घरेलू मैदान पर रोमांचक मुकाबले में 7 रनों से हरा दिया. दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आईपीएल 2023 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की.

हैदराबाद की टीम 145 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स के लिए मनीष पांडे और अक्षर पटेल ने 34-34 रन बनाए. इन दोनों के अलावा कप्तान डेविड वॉर्नर ने 21 रन बनाए. आईपीएल 2023 में हैदराबाद की यह लगातार तीसरी हार है.

यह भी पढ़ें | 50वें जन्मदिन के मौके पर सचिन तेंदुलकर को ऑस्ट्रेलिया में मिला खास सम्मान

वहीं, जवाब में हैदराबाद की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. हैरी ब्रूक फिर नाकाम रहे और 7 रन बनाकर आउट हुए. मयंक अग्रवाल का भी एक कैच छूटा था और उन्होंने इस लाइफलाइन का फायदा उठाते हुए 49 रन की पारी खेली. हैदराबाद ने पॉवर-प्ले में 1 विकेट के नुकसान पर 36 रन बनाए, लेकिन इसके बाद टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. इससे टीम दबाव में आ गई और टीम मैच हार गई.

दिल्ली कैपिटल्स की इस जीत के बाद फैंस अपने-अपने अंदाज़ में प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं. आइये अब नज़र डालते हैं मैच की टॉप-10 ट्रेंडिंग मीम्स पर-

यह भी पढ़ें – मुकेश कुमार के आखिरी दमदार ओवर ने DC को दिलाई जीत, SRH को उन्हीं के घर में दी पटखनी