surya kohli
सूर्यकुमार यादव ने की विराट कोहली के शतक की तारीफ, कैप्शन में लिखी ख़ास बात

मंगलवार को आईपीएल 2023 में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 6 विकेट से हरा दिया. प्ले-ऑफ में जगह बनाने के लिए आरसीबी को हराना जरूरी था. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन की चुनौती रखी थी. इस अहम मुकाबले में मुंबई के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंदों में 83 रन बनाकर 17वें ओवर में मुंबई को जीत दिला दी.

आरसीबी पर इस जीत के साथ, मुंबई इंडियंस 12 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई. ऐसे में आरसीबी का प्ले ऑफ का सपना अब मुश्किल नजर आ रहा है. इस जीत के बाद दिल्ली के मेंटोर सौरव गांगुली ने सूर्या के लिए तारीफों के पुल बांध दिए. गांगुली ने टी20 क्रिकेट में सूर्या को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया.

यह भी पढ़ें – Video: LSG और RCB के खिलाड़ियों के बीच खूब चले लात-घूंसे-बल्ले, कोहली-गंभीर भी भिड़े

सूर्यकुमार यादव ने आरसीबी के खिलाफ मैच में 35 गेंदों पर 83 रन बनाए. इसमें सात चौके और छह छक्के शामिल थे. उनकी इस पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने यह मैच छह विकेट से जीत लिया. इसके बाद सौरव ने ट्वीट किया, “सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं. ऐसा लग रहा है कि वह कंप्यूटर (किसी गेम में) पर बैटिंग कर रहे हैं.”

दादा के ट्वीट को मुंबई इंडियंस ने भी सराहा. आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने अपने आईपीएल करियर में 3,020 रन बनाए हैं. उनका औसत 141.45 के स्ट्राइक रेट के साथ 30.82 का है. उन्होंने आईपीएल में 20 अर्धशतक लगाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर आरसीबी के खिलाफ 83 रन है.

यह भी पढ़ें – ‘जब से जोंटी ने MI से नाता तोड़ा है, तब से खिलाड़ी आसान कैच छोड़ रहे हैं और रोहित सिर पकड़ रहे हैं’

YouTube video

Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals Dream 11 Team | KKR vs RR Dream Team Prediction | IPL |