राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपर जायन्ट्स (LSG) के बीच मुकाबले के दौरान राजस्थान के फैंस को बड़ा झटका लगा, जब कप्तान संजू सैमसन मात्र दो रन बनाकर आउट हुए. सैमसन आईपीएल के 16वें सीजन में अच्छी फॉर्म में हैं और गुजरात टाइटन्स के खिलाफ पिछले मैच में अर्धशतक जड़ चुके थे। फैंस को उम्मीद थी कि आज के मैच में भी वो बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।
लखनऊ सुपर जायंट्स के दिए 155 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान टीम को यशस्वी जायसवाल और जॉस बटलर ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े, जहां मार्कस स्टोइनिस ने जायसवाल को आउट कर राजस्थान को पहला झटका दिया।
Also Read: | IPL 2023, PBKS vs RCB: क्या कहती है मोहाली की पिच? संभावित प्लेइंग इलेवन और वेदर रिपोर्ट समेत पढ़िए पूरा मैच प्रीव्यू
अगले ओवर के लिए रवि बिश्नोई अटैक में आए. ओवर की चौथी गेंद पर बटलर ने लेग साइड की दिशा में शॉट खेला, जिसके बाद बटलर रन लेना चाहते थे, उन्होंने पहले सैमसन को कॉल किया फिर मना किया और फिर आखिर में दोनों रन के लिए भागे.
बल्लेबाजों के बीच तालमेल की कमी का लखनऊ टीम ने पूरा फायदा उठाया और विकेटकीपर निकोलस पूरन ने अमित मिश्रा के थ्रो की मदद से स्टाइकर एंड की तरफ भाग रहे सैमसन को रन आउट किया.
Also Read: | Watch – After Kaviya Maran, Arjun Tendulkar loses cool at a cameraman; video goes viral
मैच के बाद लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि संजू सैमसन का रन आउट होना मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ.