PBKS vs RCB IPL 2023

गुरुवार यानि 20 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के दो मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का पहला मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर शाम 3.30 बजे शुरू होगा।

अंक तालिका में पंजाब 6 अंको के साथ 5वें नंबर पर मौजूद है। वहीं, बैंगलोर 4 पॉइंट्स के साथ आठवें स्थान पर है। ऐसे में दोनों ही टीमें यह मैच जीत अपने पॉइंट्स में इज़ाफ़ा करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। मेजबान टीम दो दिग्गज खिलाड़ी शिखर धवन और लियाम लिविंगस्टोन के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। दोनों ही खिलाड़ी मैच खेलने के लिए फिट नहीं हैं। अगर यह दोनों खिलाड़ी मैदान पर नहीं उतरते हैं, तो यह पंजाब के लिए बड़ा झटका होगा।

आज हमारे इस खास आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले इस मुकाबले में पिच और मौसम का हाल कैसा रहने वाला है। साथ ही जानने की कोशिश करेंगे कि इस मैच की ड्रीम ड्रीम क्या हो सकती है, तो आइये नजर डालते हैं इस मुकाबले के प्रीव्यू पर –

हेड टू हेड –

पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल में अब तक 30 बार भिड़ंत हुई है। इनमें से बैंगलोर ने कुल 13 मैच जीतें हैं, जबकि 17 बार पंजाब ने बाज़ी मारी है।

पिच रिपोर्ट –

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी के लिए एक सामान रहती है। यहां शुरूआती ओवर्स में तेज गेंदबाज़ो को स्विंग और बाउंस के साथ काफी मदद मिलती है और जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच सपाट हो जाती है, जिससे बल्लेबाजों के लिए भी रन बनाना आसान हो जाता है।

मोहाली के मैदान पर आईपीएल के अब तक 58 मैच खेले गए हैं, जिनमें से पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 25 जीत हैं और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 33 मुकाबलों में बाज़ी मारी है।

मौसम का हाल –

मोहाली में बुधवार को बारिश होने की काफी आशंका है। ऐसे में अगर आप मैच देखने स्टेडियम में जा रहे हैं, तो पूरी व्यवस्था के साथ जाएं। वहीं, खिलाड़ी भी शुरू से ही डकवर्थ लुईस नियम को ध्यान में रख कर मैच में आगे बढ़ेंगे। बुधवार को मोहाली शहर में बारिश होने की संभावना 24 फीसदी है।

कब, कहां और कैसे देखें?

राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच मैच दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 3 बजे निर्धारित किया गया है। आप इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा आप जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर इस मुकाबले को मुफ्त में स्ट्रीम कर सकते हैं।

ड्रीम टीम –

प्रभसिमरन सिंह, विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, सिकंदर रज़ा, मैथ्यू शार्ट, सैम करन, वानिन्दु हसरंगा, शाहबाज अहमद, कगिसो रबाड़ा और मोहम्मद सिराज।

पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है –


पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरूख खान, सैम करन, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, माइकल ब्रेसवेल, डेविड विली, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा और मोहम्मद सिराज।

दोनों टीमों की फुल स्क्वॉड इस प्रकार है –

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान),भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, गुरनूर सिंह, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, बलतेज सिंह, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर , सैम कर्रन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विद्वाथ कावेरप्पा, शिवम सिंह और मोहित राठे, शाहरुख खान, मैथ्यू शॉर्ट और प्रभसिमरन सिंह।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर: विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डु प्लेसिस, हर्षल पटेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, जोश हेजलवुड, महिपाल लोमरोर, फिन एलेन, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, डेविड विली, हिमांशु शर्मा, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव और माइकल ब्रेसवेल।

PBKS vs RCB Dream 11 Team – VIDEO

YouTube video