इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2023 के 48वें मैच में शुक्रवार, 5 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) और मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें जीटी ने मेजबानों को 9 विकेट से पराजित किया.
यह भी पढ़ें | टीम इंडिया को मिला जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट, पूर्व भारतीय गेंदबाज ने की जमकर तारीफ
पहले बल्लेबाजी करते हुए, राजस्थान रॉयल्स पहली पारी के बाद बोर्ड पर केवल 118 रन बनाने में सफल रही, राशिद खान और नूर अहमद ने क्रमशः तीन और दो विकेट अपने नाम करते हुए गेंद से शानदार प्रदर्शन किया. रन चेज के दौरान, ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या के शानदार प्रदर्शन ने गत चैंपियन को 9 विकेट से जीत दिलाई.
गुजरात की इस धमाकेदार जीत के बाद फैन्स अपने-अपने अंदाज़ में प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं. आइये जानते हैं इस मैच की टॉप-10 ट्रेंडिंग मीम्स के बारे में-
यह भी पढ़ें | Dinesh Karthik is the most irritating person: Rohit Sharma