ipl 2023 gt vs rr
IPL 2023: GT बनाम RR - बड़े रिकॉर्ड, जो बन सकते हैं इस मैच में 

रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 23वें मैच में गुजरात टाइटन्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी. आरआर ने एमआई को 3 विकेट से पराजित किया.

गुजरात टाइटन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 177 रन बनाए थे, जिसके जवाब में मेहमान टीम ने 19.2 ओवर खेलते हुए 7 विकेट खोकर 179 रन बनाए.

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से कप्तान संजू सैमसन ने 32 गेंदों में 60 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. उनके अलावा शिमरोन हेटमायर (56*), देवदत्त पडिक्कल (26), ध्रुव जुरेल (18) और रविचंद्रन अश्विन (10) ने भी अहम योगदान दिया.

वहीं, जीटी के लिए मोहम्मद शमी ने 3 विकेट झटके. राशिद खान को 2 विकेट मिले, जबकि हार्दिक पांड्या, नूर अहमद को 1-1 विकेट हासिल हुआ.

यह भी पढ़ें – IPL 2023, GT vs RR: राजस्थान ने गुजरात को 3 विकेट से किया पराजित

इससे पहले गुजरात की जानिब से डेविड मिलर (46), शुभमन गिल (45), हार्दिक पांड्या (28), साई सुदर्शन (20) ने अपनी टीम के लिए अहम पारियां खेलीं.

दूसरी तरफ, राजस्थान के लिए संदीप शर्मा ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए, उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट, एडम जैम्पा और युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट मिला.

क्या रहा गुजरात टाइटन्स की हार का मुख्य कारण?

सबसे पहले राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने गुजरात टाइटन्स को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया. मेजबानों की तरफ से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (45) और डेविड मिलर (46) शानदार लय में नज़र आ रहे थे, लेकिन तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने दोनों ही बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. ये दोनों ऐसे खिलाड़ी हैं कि अगर इनमें से कोई भी एक ज्यादा देर क्रीज़ पर टिक गया तो, टीम का स्कोर बहुत बड़ा बन सकता है. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और राजस्थान के गेंदबाजों के सामने गुजरात की टीम 20 ओवर में 177 रन ही बना पाई.

इतना ही नहीं, मेहमानों की तरफ से कप्तान संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर ने तूफानी पारियां खेलीं, जहां सैमसन ने 32 गेंदों में 60 रन बनाए तो वहीं, हेटमायर ने 26 गेंदों में नाबाद 56* रन ठोंके. दोनों ने कुल मिलाकर 11 छक्के लगाए और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.

इन दोनों दिग्गजों की आक्रामक पारियों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने लक्ष्य को 4 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. यही गुजरात की हार की सबसे मुख्य वजह बनी.

यह भी पढ़ें – MI vs KKR: अर्जुन तेंदुलकर का सपना हुआ पूरा, आईपीएल 2023 में मिला डेब्यू का मौका