रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या
रोहित शर्मा की वीडियो हुई लीक, हार्दिक पांड्या भी साथ आए नजर, आप भी देखिए

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण के कार्यक्रम का ऐलान हो चुका है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 31 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super King) के बीच अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम से खेला जाएगा। नए सीजन की शुरुआत से पहले टीम इंडिया (Team India) और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक प्रमोशनल वीडियो लीक हो गया है।

लीक हुई वीडियो में हिटमैन के साथ गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या भी नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल 2023 के ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के लिए एक प्रोमो शूट किया, लेकिन इसके फुटेज लीक हो गए हैं और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

आपको बता दें कि 35 साल के रोहित शर्मा फ़िलहाल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने में व्यस्त हैं, जिसका एक मुकाबला शेष हैं। इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में भी कमान सौंपी गई है। मगर निजी कारणों से वह पहला ओडीआई नहीं खेलेंगे। रोहित की जगह हार्दिक पांड्या नीली जर्सी वाली टीम को अगुवाई करेंगे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा और आखिरी टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, वनडे सीरीज का आगाज 17 मार्च से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा।

कोहली का सपना पूरा करेगी स्मृति की RCB ? – VIDEO

YouTube video
हार्दिक पांड्या की उम्र कितनी है?

29 वर्ष

Leave a comment