भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी इंटरनेशनल विमेंस डे (International Women’s Day) को स्पेशल बनाने के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। 8 मार्च को विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और गुजरात जायंट्स (GG) के बीच होने वाले मुकाबले की टिकट फ्री कर दी गई है। क्रिकेट प्रशंसक बिना शुल्क के स्टेडियम में जाकर मैच का लुत्फ़ उठा सकते हैं।
आपको बता दें कि विमेंस प्रीमियर लीग में महिलाओं के लिए पहले से ही टिकट फ्री है। सभी आयु वर्ग की महिलाओं को मुफ्त में मैच देखने की इजाजत है। सिर्फ पुरुष दर्शकों को 100 से लेकर 400 रुपए तक के टिकट लेने पड़ते थे। हालांकि, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुरुषों के टिकट भी फ्री कर दिए गए हैं।
विमेंस प्रीमियर लीग ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए बताया, “एक स्पेशल दिन को और खास बनाने का ये एक अच्छा तरीका है। टाटा विमेंस प्रीमियर लीग महिला दिवस के मौके पर गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले मैच में फ्री एंट्री का ऐलान करता है।”
आपको बता दें कि डब्लूपीएल 2023 कि अंक तालिका में मुंबई इंडियन लगातार दो जीत के साथ टॉप पर है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वारियर्स एक – एक जीत के क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। चौथे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पांचवे स्थान पर गुजरात जाइंट्स हैं। दोनों टीमों को अब तक जीत नसीब नहीं हुई है।
RCB को मिली सबसे बुरी खबर – VIDEO
स्मृति मंधाना।