आईपीएल सीजन 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में एक बेहतरीन रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पहले खेलते हुए अपने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 212 रन का स्कोर खड़ा किया। आरसीबी की तरफ से कोहली ने 61, फाफ डू प्लेसिस 79 और ग्लेन मैक्सवेल ने 59 रनों की ताबड़तोड़ पारियां खेलीं!
मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए मिली जीत
यह भी पढ़ें – IPL 2023: RCB बनाम LSG मैच की टॉप-10 ट्रेंडिंग मीम्स
213 रनों का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टॉप ऑर्डर के फेल होने के कारण एलएसजी पर हार का दबाव बढ़ गया, लेकिन निकोलस पूरन ने 19 गेंदों पर सात छक्कों व 4 चौको की मदद से 62 रनों की रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। रोमांचक मुकाबले में लखनऊ को आखिरी ओवर में 1 गेंद पर 1 रन बनाने की ज़रुरत थी, जहां हर्षल पटेल की गेंद पर बल्लेबाजी कर रहे आवेश खान ने दौड़ कर 1 रन पूरा कर लिया और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चिन्नास्वामी में इस सीजन में पहली हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है!
आईपीएल इतिहास में यह 16वीं बार ऐसा हुआ है कि 200 रनों से ज्यादा लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने जीत दर्ज की हो।
यह भी पढ़ें | ‘रोहित का विकेट लेना काफी आसान है’ सीएसके के स्टार खिलाड़ी को बदनाम करने की हो रही है साजिश