Rohit Sharma in MI
गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मिली हार के बाद मुबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने क्या कहा?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की दो सबसे सफल टीमों मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच शनिवार को वानखेड़े के मैदान पर मुकाबला खेला गया था, जिसे सीएसके ने 7 विकेट से जीता। इस मैच में एमआई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अच्छी लय में नजर आ रहे थे। उन्होंने 13 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्का जड़कर 21 रन बना लिए थे, लेकिन तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) ने रोहित को अपनी एक शानदार गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया।

इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हुई, जिसके मुताबिक 27 साल के तुषार ने कहा था, “रोहित शर्मा का विकेट लेना काफी आसान था, वे विराट कोहली या एबी डी विलियर्स नहीं हैं।” इसके बाद तुषार की काफी आलोचना भी हुई।

मगर अब धाकड़ गेंदबाज़ ने खुद सबके सामने आकर इस बयान को फर्जी बताया है। तुषार देशपांडे ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने बयानों की तस्वीर साझा कर इसे फेक बताया। उन्होंने लिखा, ‘मैं ऊपर मेंशन किये गए सभी लीजेंड्स का आदर करता हूं। मैंने ऐसा कोई भी बयान नहीं दिया है। फेक न्यूज फैलाना बंद कीजिए।”

ऐसे में साफ़ है कि चेन्नई सुपर किंग्स के इस स्टार खिलाड़ी ने रोहित शर्मा के खिलाफ ऐसा कोई बयान नहीं दिया और सोशल मीडिया पर फेक न्यूज फैलाई गई है।

हार्दिक का करियर खत्म करने की उठी मांग  – VIDEO

YouTube video

Leave a comment